In an apparent bid to remove doubts and confusion on the issue of 'talaq' , the prestigious Dargah Ala Hazrat of Bareli has decided to include it in the curriculum of the madrasas affiliated to it.Watch this video for more details.
देश में तीन तलाक तलाक पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाकर संसद को 6 महीने के अंदर कानून बनाने को कहा हो लेकिन बरेली की दरगाह से तीन तलाक पर एक बड़ी पहल हुई है | जिसके तहत रुहेलखंड के सभी जिलों के मदसों में तलाक के पाठ को पढ़ाया जायेगा जिससे मुसलमान तलाक देने से बचेंगे बल्कि तलाक के चलते होने वाली आर्थिक और मानसिक परेशानी से बच सकेंगे | दरगाह से जुड़े मौलवी , उलेमाओं ने फैसला किया है अवाम को इस पहल से जोड़ने के लिए रुहेलखंड में सेमिनार के साथ वर्कशॉप आयोजियत किये जायेंगे | वही तलाक से जुड़े मसले पर किसी भी सलाह लेने के लिए दरगाह के सहायता केंद्र पर कॉल करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे |